Praj Industries Share Price: मल्टीनेशनल प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इसके शेयर आज 12% से अधिक उछल पड़े जोकि नवंबर 2024 के बाद से यानी करीब 13 महीने में सबसे बड़ा उछाल रहा। हालांकि इसके बावजूद यह साल प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि वर्ष 2008 के बाद से यानी 17 साल में यह कंपनी के शेयरों के लिए सबसे बुरा साल साबित हो रहा है। अभी की बात करें तो आज बीएसई पर यह 10.29% की बढ़त के साथ ₹335.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.87% उछलकर ₹342.85 तक पहुंच गया था।
