Get App

वर्ष 2008 के बाद से सबसे बुरा साल, इस स्टॉक ने पोर्टफोलियो को दिया करंट का तगड़ा शॉक, आपको भी लगा?

Stocks in News: इस स्टॉक में आज 12% की तूफानी तेजी आई लेकिन फिर भी निवेशकों के लिए यह कोई खास बड़ी राहत लेकर नहीं आया क्योंकि इस साल अभी भी यह भारी घाटा करा चुका है और अब तो वर्ष 2008 से यानी 17 साल बाद सबसे खराब साल साबित हो रहा है। चेक करें कि क्या यह करंट आपके पोर्टफोलियो को भी लगा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:59 PM
वर्ष 2008 के बाद से सबसे बुरा साल, इस स्टॉक ने पोर्टफोलियो को दिया करंट का तगड़ा शॉक, आपको भी लगा?
Praj Industries Share Price: मल्टीनेशनल प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इसके शेयर आज 12% से अधिक उछल पड़े जोकि नवंबर 2024 के बाद से यानी करीब 13 महीने में सबसे बड़ा उछाल रहा।

Praj Industries Share Price: मल्टीनेशनल प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इसके शेयर आज 12% से अधिक उछल पड़े जोकि नवंबर 2024 के बाद से यानी करीब 13 महीने में सबसे बड़ा उछाल रहा। हालांकि इसके बावजूद यह साल प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि वर्ष 2008 के बाद से यानी 17 साल में यह कंपनी के शेयरों के लिए सबसे बुरा साल साबित हो रहा है। अभी की बात करें तो आज बीएसई पर यह 10.29% की बढ़त के साथ ₹335.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.87% उछलकर ₹342.85 तक पहुंच गया था।

ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो इस साल 2025 के सितंबर महीने में वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की थी। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 3 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है।

Praj Industries के शेयरों के लिए 17 वर्षों का सबसे बुरा समय

पिछले छह कारोबारी दिनों से प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में उठा-पटक दिख रही थी और आज इंट्रा-डे में यह 12% उछल पड़ा। आज का वॉल्यूम भी तीन महीने में सबसे हाई रहा। इसके करीब 1.76 करोड़ शेयरों का आज लेन-देन हुआ जोकि इसके 5.8 लाख शेयरों के 20-दिनों के औसत की तुलना में काफी अधिक है। इसके शेयरों ने अब 50-दिनों के मूविंग एवरेज लेवल ₹332 को पार कर दिया है और अब यह 100-दिनों के मूविंग एवरेज लेवल ₹373 के लेवल के करीब है। हालांकि इस तेजी के बावजूद प्राज इंडस्ट्रीज के लिए यह 17 वर्षों का सबसे बुरा साल साबित होने वाला है। वर्ष 2008 में इसके शेयर 73% टूटे थे और इस साल 2025 में यह अब तक 60% फिसल चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें