Get App

Exclusive | BharatPe के संस्थापक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर भी गवर्नेंस जांच के दौरान छुट्टी पर गईं

सूत्रों के मुताबिक अब अशनीर ग्रोवर की कंपनी में वापसी मुश्किल लग रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2022 पर 9:09 AM
Exclusive | BharatPe के संस्थापक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर भी गवर्नेंस जांच के दौरान छुट्टी पर गईं
BharatPe के सहसंस्थापक और प्रबंध निदेशक Ashneer Grover

भारतपे (BharatPe) के संस्थापक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को उनके बोर्ड द्वारा छुट्टी पर रखे जाने के एक हफ्ते बाद, जैसे-जैसे कंपनी में जांच आगे बढ़ रही है उसी दौरान उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) जो कि 3 बिलियन अरब डॉलर के फिनटेक की हेड ऑफ कंट्रोल हैं, वे भी छुट्टी पर चली गई हैं। ऐसा इस मामले से जानकार सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी है।

इन सूत्रों ने कहा कि कोटक के एक कर्मचारी से उनकी अभद्र भाषा, भारतपे में जहरीली संस्कृति और क्रूर व्यवहार की जांच के संबंध में ग्रोव मार्च के अंत तक छुट्टी पर चले गये हैं, इस बीच उनकी पत्नी का भी छुट्टी पर जाना भारतपे में गवर्नेंस के बारे में बड़ी समस्याओं को दर्शाता है।

BharatPe का बोर्ड और बाहरी सलाहकार कंपनी के कामकाज की फोरेंसिक जांच कर रहे हैं, जिसमें अकाउंटिंग, अप्रूवल प्रोसेस, खर्चे और हायरिंग शामिल हैं।

"यह एक व्यक्तिगत विवाद या उदय कोटक को कानूनी नोटिस के बारे में नहीं है। बल्कि सच्चाई ये है कि उनकी पत्नी भी छुट्टी पर चली गई है, जो यह दर्शाता है कि बोर्ड की जांच का दायरा बढ़ गया है। अशनीर की वापसी अब मुश्किल लग रही है," इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने ये जानकारी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें