Market Trade setup : निफ्टी में 19 सितंबर को मामूली गिरावट देखने को मिली थी। यह 25,450-25,500 के आसपास स्थित लंबे समय से चली आ रहे डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के करीब पहुंच गया था। यह गिरावट लगातार तीन सत्रों में बढ़त के बाद आई। इंडेक्स अंत में 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि,पॉजिटिव टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के दम पर कुल मिलाकर तेज़ी का रुझान बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इंडेक्स 25,250-25,150 के सपोर्ट को बनाए रखने में सफल रहता है,तो कंसोलीडेशन के बाद ऊपर की ओर एक ब्रेकआउट निफ्टी को 25,500-25,700 के स्तर तक पहुंचा सकता है। इसके विपरीत, इस जोन से नीचे की गिरावट मंदी की भावना को बढ़ावा दे सकती है, जिससे मंदड़िये फिर से सक्रिय हो सकते हैं।