India Vs Pak: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। रविवार, 21 सितंबर को दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने सिर्फ अपनी धमाकेदार बैटिंग से ही नहीं, बल्कि मैच के बाद किए गए 4 शब्दों के ट्वीट से भी पाकिस्तान टीम पर करारा वार किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।