Get App

India Vs Pak: अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कोहराम मचाकर निकाल दी पाकिस्तान की हेकड़ी, जीत के बाद 4 शब्दों का ट्वीट वायरल

India Vs Pak: इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 105 रन जोड़े। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के जड़े

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 9:14 AM
India Vs Pak: अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कोहराम मचाकर निकाल दी पाकिस्तान की हेकड़ी, जीत के बाद 4 शब्दों का ट्वीट वायरल
अभिषेक शर्मा ने मैच की चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'तुम बातें करते हो, हम जीतते हैं'

India Vs Pak: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। रविवार, 21 सितंबर को दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने सिर्फ अपनी धमाकेदार बैटिंग से ही नहीं, बल्कि मैच के बाद किए गए 4 शब्दों के ट्वीट से भी पाकिस्तान टीम पर करारा वार किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान पर भारी पड़े अभिषेक-गिल

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 105 रन जोड़े। अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ दोनों भारतीय बल्लेबाजों की बहस भी देखने को मिली थी, जिसने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया।

विवाद के बाद 4-शब्दों का वार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें