BIG MARKET VOICES : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। निफ्टी आज 100 अंकों के दायरे में घूमता नजर आया। निफ्टी बैंक में भी 350 अंकों का दायरा पकड़े हुए दिखा। लेकिन मिडकैप में आज तूफानी तेजी नजर आई। मिडकैप इंडेक्स आज करीब 300 अंक चढ़ा। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए BIG MARKET VOICES में ValueQuest Investment Advisors के CIO रवि धर्मशी जुड़े। रवि ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों में आगे अच्छे रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद है।