Get App

सरकारी कंपनियों में मिलेंगे बेहतर रिटर्न, केमिकल शेयर से दूर रहें, काफी तेजी आ चुकी है- रवि धर्मशी, ValueQuest Investment

रवि धर्मशी ने सेक्टर के हिसाब से निवेश राय देते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों में आगे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इसलिए अच्छे सरकारी स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। उन्होंने केमिकल शेयरो से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें पहले से ही काफी तेजी आ चुकी है। चीन में केमिकल प्रोडक्शन फिर बहाल हो रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 3:37 PM
सरकारी कंपनियों में मिलेंगे बेहतर रिटर्न, केमिकल शेयर से दूर रहें, काफी तेजी आ चुकी है- रवि धर्मशी, ValueQuest Investment
रवि धर्मशी ने कहा कि बाजार में फाइनेंशियल इंश्योरेंस शेयरों में आगे अच्छा पैसा बन सकता है। मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी-ट्रांसमिशन और डिफेंस की थीम में अब भी काफी दम है

BIG MARKET VOICES : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। निफ्टी आज 100 अंकों के दायरे में घूमता नजर आया। निफ्टी बैंक में भी 350 अंकों का दायरा पकड़े हुए दिखा। लेकिन मिडकैप में आज तूफानी तेजी नजर आई। मिडकैप इंडेक्स आज करीब 300 अंक चढ़ा। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए BIG MARKET VOICES में ValueQuest Investment Advisors के CIO रवि धर्मशी जुड़े। रवि ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों में आगे अच्छे रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद है।

रवि धर्मशी ने कहा कि निवेशकों को बाजार में पॉजिटिव नजरिया बनाये रखना चाहिए। मिडकैप-स्मॉलकैप में आये हुए हालिया करेक्शन से घबराना नहीं चाहिए। मिडकैप-स्मॉलकैप में कुछ समय से अच्छी तेजी रही है। लिहाजा इसे हेल्दी करेक्शन माना जा सकता है।

सरकारी कंपनियों में अच्छे रिटर्न मिलेंगे

उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों में आगे बेहतर रिटर्न की उम्मीद है। लिहाजा अच्छे सरकारी स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए। केमिकल शेयर से दूर रहें। इसमें पहले से ही काफी तेजी आ चुकी है। चीन में केमिकल प्रोडक्शन फिर बहाल हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें