सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नया हफ्ते में दूसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस हफ्ते मुकाबले के लिए अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल, IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता और निर्मल बंग की स्वाति होतकर जुड़ गये हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रत्नेश गोयल के सुझाये स्टॉक्स ने 4.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अनुज गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 0.4% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर स्वाति होतकर के सुझाये स्टॉक्स ने 1.6% का रिटर्न दिया