Get App

सिर्फ 2 दिनों में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 2% रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव

Aditya Birla Capital पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 218 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Oberoi Realty पर Finberg Management की मधु बंसल ने 1736 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1882 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 1:14 PM
सिर्फ 2 दिनों में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 2% रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव
Aarti Pharma पर Emkay Global के कपिल शाह ने 856 रुपये के लेवल पर 890 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Finberg Management की मधु बंसल और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 8% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 2.1% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 2.1% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aditya Birla Capital

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 218 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 225 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 215 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें