Midcap Mantra: - फिलहाल बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स में 160 अंकों से ज्यादा और निफ्टी में 50 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। मिडकैप शेयरों की बात करें तो पीआई इंडस्ट्रीज, ऑयल इंडिया, वोल्टाज, एमफैसिस में 1 से 2 प्रतिशत की गिरावट नजर आई। वहीं एनबीएफसी सेक्टर में मुथूट फाइनेंस, पूनावाला फिनकॉर्प, चोला इनवेस्ट और पीएफसी में 3 से 6 परसेंट की मजबूती देखने को मिली। फार्मा में सुवेन फार्मा, इपका लैब्स, ल्यूपिन और स्ट्राइड फार्मा के शेयर 4 से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। जबकि मेटल सेक्टर के सेल, जेएसपीएल, कल्याणी स्टील्स, हिंदुस्तान कॉपर में 2-5 परसेंट की मजबूती देखने को मिली। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज LKP Securities के रूपक डे ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।