Share markets: 22 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,500 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 930.55 अंक या 1.15 फीसदी गिरकर 80,220.72 पर और निफ्टी 309 अंक या 1.25 फीसदी गिरकर 24,472.10 पर बंद हुआ। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि चालू महीने में अब तक एफआईआई की तरफ से हो रही बिकवाली में कोई राहत नहीं मिली है। इससे घरेलू निवेशकों में अनिश्चितता पैदा हो रही है। साथ ही, विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी बाजार से निकलकर अपेक्षाकृत सस्ते बाजारों जैसे चीन में निवेश कर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों के साथ-साथ मिड और स्मॉल-कैप शेयरों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। लगातार खरीदारी के कारण कई शेयरों का मूल्यांकन काफी महंगा हो गया है। ऐसे में बाजार अब थोड़ा ठहर कर सांस ले रहा है।