Get App

नवरात्रि में ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

AB Fashion & Retail पर प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने 226 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 235 रुपये के लक्ष्य के लिए 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Titan पर rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने 3311 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3400 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 6:00 PM
नवरात्रि में ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
IGL पर एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने 475 रुपये के लेवल पर 507 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

हर तरफ नवरात्रि की धूम मची है, कहीं डांडिया की रौनक है तो कहीं दूर्गा पूजा के भव्य पंडाल सजे हैं। ये मौका सिर्फ आराधना का ही नहीं होता है, बल्कि इस मौके पर नई शुरूआत, निवेश जैसी चीजों को भी बेहद शुभ माना जाता है। फेस्टिवल में लोग गोल्ड के साथ इक्विटी में भी निवेश करते हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर CNBC आवाज़ खिलाड़ी नंबर 1 के रूप में नवरात्रि स्पेशल शो लाया है। ये खास इसलिए है कि इस बार 3 महिला एक्सपर्ट के बीच मुकाबला होगा। इस हफ्ते खिलाड़ी नंबर 1 'नवरात्रि स्पेशल' में प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, rachanavaidya.in की रचना वैद्य और एंजेल वन की स्नेहा सेठ के बीच मुकाबला हो रहा है।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY AB Fashion & Retail

शिल्पा राउत ने इसमें 226 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 235 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें