हर तरफ नवरात्रि की धूम मची है, कहीं डांडिया की रौनक है तो कहीं दूर्गा पूजा के भव्य पंडाल सजे हैं। ये मौका सिर्फ आराधना का ही नहीं होता है, बल्कि इस मौके पर नई शुरूआत, निवेश जैसी चीजों को भी बेहद शुभ माना जाता है। फेस्टिवल में लोग गोल्ड के साथ इक्विटी में भी निवेश करते हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर CNBC आवाज़ खिलाड़ी नंबर 1 के रूप में नवरात्रि स्पेशल शो लाया है। ये खास इसलिए है कि इस बार 3 महिला एक्सपर्ट के बीच मुकाबला होगा। इस हफ्ते खिलाड़ी नंबर 1 'नवरात्रि स्पेशल' में प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, rachanavaidya.in की रचना वैद्य और एंजेल वन की स्नेहा सेठ के बीच मुकाबला हो रहा है।
