Get App

शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

IRB Infra पर JM Financial की सोनी पटनायक ने 53.26 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 48 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। IEX पर Prithvi Finmart के हरीष जुजारे ने 171 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। इसमें 161 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 1:01 PM
शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई
Sun TV पर Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी ने 650 रुपये के लेवल पर 680 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते JM Financial की सोनी पटनायक, Prithvi Finmart के हरीष जुजारे और Raghunath Capital के पवन माहेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर सोनी पटनायक के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीष जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.5% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

JM Financial की सोनी पटनायक का कमाईवाला स्टॉकः SELL IRB Infra

सोनी पटनायक ने इसमें 53.26 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 48 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 56 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें