Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

IRFC पर LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने 190 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 204 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। EID Parry पर फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल ने 838 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 950 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 12:43 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Titagarh Rail Systems पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 1689 रुपये के लेवल पर 1780 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो कि पिछले तीन हफ्तों के विजेता भी हैं। इस हफ्ते LKP सिक्योरिटीज के रुपक डे, EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ और मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY IRFC

रूपक डे ने इस स्टॉक में 190 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 204 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 186 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें