Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

LUX Industries पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 1384 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1520 रुपये के लक्ष्य के लिए 1340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। PB Fintech पर Sharekhan के जतिन गेड़िया ने 730 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 784 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 06, 2023 पर 12:56 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Godrej Properties पर Prithvi Finmart के हरीश जुजारे ने 1830 रुपये के लेवल पर 1980 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Sharekhan के जतिन गेड़िया और Prithvi Finmart के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तीनों एक्सपर्ट्स ने तीन-तीन स्टॉक्स सुझाये। तीनों ने आज सब बुलिश कॉल्स ही दी है। आशीष कयाल ने लक्स इंडस्ट्रीज, जतिन गेड़िया ने पीबी फिनटेक और हरीशु जुजारे ने गोदरेज प्रॉपर्टीज सहित 6 अन्य स्टॉक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY LUX Industries

आशीष कयाल ने इसमें 1384 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1520 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1340 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें