सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Sharekhan के जतिन गेड़िया और Prithvi Finmart के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तीनों एक्सपर्ट्स ने तीन-तीन स्टॉक्स सुझाये। तीनों ने आज सब बुलिश कॉल्स ही दी है। आशीष कयाल ने लक्स इंडस्ट्रीज, जतिन गेड़िया ने पीबी फिनटेक और हरीशु जुजारे ने गोदरेज प्रॉपर्टीज सहित 6 अन्य स्टॉक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है।