Get App

अगले हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव, क्या आपके पास हैं ये शेयर

ITC के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 430 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। ITC के शेयर में 446 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 424 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 8:43 AM
अगले हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव, क्या आपके पास हैं ये शेयर
Lemon Tree Hotels पर मिडकैप सेगमेंट से ICICI Securities के अमित गुप्ता ने 141 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

शुक्रवार को RBI पॉलिसी के दिन बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिली। निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई लेकिन बैंक निफ्टी नए शिखर के करीब पहुंचा। RBI पॉलिसी के बाद बैंकिंग शेयरों में जोश नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, FMCG, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली नजर आई। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स 21 प्वाइंट चढ़कर 74,248 पर बंद हुआ। निफ्टी 1 प्वाइंट गिरकर 22,514 पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी 432 प्वाइंट चढ़कर 48,493 पर बंद हुआ। वहीं बाजार की फ्लैट क्लोजिंग से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पीआई इंडस्ट्रीज, आईटीसी, जायडस लाइफ और लेमन ट्री होटल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः PI Industries

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि पीआई इंडस्ट्रीज के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 3900 के स्ट्राइक वाली कॉल 105 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 150 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 70 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः ITC Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से आईटीसी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 446 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 424 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 430 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें