Get App

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस मल्टीबैगर स्टॉक में दिग्गजों की खरीदारी की सलाह, क्या है आपके पास

Proficient Equities Limited के मनोज डालमिया का कहना है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक में लंबे समय तक के लिए बने रहें। एग्रेसिव ट्रेडर्स को सलाह है कि वे वर्तमान स्तरपर भी इस स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2021 पर 10:56 AM
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस मल्टीबैगर स्टॉक में दिग्गजों की खरीदारी की सलाह, क्या है आपके पास
शॉर्ट टर्म निवेशक इस स्टॉक में वर्तमान भाव पर दांव लगा सकते हैं और 80 रुपये के आसपास मुनाफावसूली कर सकते हैं लेकिन इस खरीद के लिए 60 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं।

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक शामिल हैं जो 2021 के मल्टीबैगर साबित हुए हैं। Anant Raj का स्टॉक ऐसा ही स्टॉक है जिसमें 2021 में अब तक 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर रियल्टी स्टॉक में 2021 की शुरुआत से अब तक 27 रुपये से 67.45 रुपये की यात्रा तय की है। बाजार जानकारों की राय है कि राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर में मीडियम से लॉन्ग टर्म में ट्रिपल डिजिट आंकड़े देखने को मिल सकते हैं।

बाजार दिग्गजों का कहना है कि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 10 ईयर ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए लगता है कि मजबूत फंडामेटल वाले रियल्टी स्टॉक आनेवाले कारोबारी सत्रों में जोरदार प्रदर्शन करते नजर आएगे। उनका यह भी कहना है कि Anant Raj के शेयरों में FPIs और FIIs भी काफी रुचि दिखा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना के दबाव के बावजूद पिछले 3 तिमाहियों से कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है।

बाजार जानकारों का कहना है कि Anant Raj के शेयर प्राइस को 80 रुपये के आसपास मजबूत रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर यह बाधा टूट जाती है तो फिर यह शेयर हमें 100 रुपये और उसके बाद लॉन्ग टर्म में 155 रुपये का लक्ष्य भी दिख सकता है।

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि राकेश झुनझुनावा के यह मल्टीबैगर स्टॉक 65-67 रुपये के आसपास कंसोलिडेड होता नजर आ रहा है। 80 रुपये के आसपास इसके लिए मजबूत हरडल नजर आ रहा है। अगर यह क्लोजिंग बेसिस पर 80 रुपये का लेवल तोड़ता है तो इसमें हमें जल्द ही 100 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें