भारतीय बेंचमार्क ने 5 दिसंबर को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त हासिल की और निफ्टी 24,700 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 809.53 अंक या 1.00 फीसदी बढ़कर 81,765.86 पर और निफ्टी 240.95 अंक या 0.98 फीसदी बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ है। मिराए एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला। लेकिन पहले हाफ में इसमें बिकवाली का दबाव दिखा। वहीं, दूसरे हाफ में एक्शन बढ़ता दिखा, जिससे निफ्टी को ~241 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में मदद मिली।
