Market Mood: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में 25 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 74,602.12 पर और निफ्टी 5.80 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि पूरे दिन भर ऑवर्ली चार्ट पर निफ्टी 21EMA से नीचे बना रहा, इससे हर बढ़त पर बिकवाली का संकेत मिलता है। निचले सिरे पर सपोर्ट 22,500 पर है। इससे नीचे गिरने पर कमजोरी बढ़ सकती है। वहीं, ऊपर की तरफ 22,650 और 22,750-22,800 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा। निफ्टी के रेजिस्टेंस की ओर बढ़ने पर बिक्री का दबाव बढ़ने की संभावना है।