Get App

Experts views : ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाज़ार में कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना

Stock market : लगातार बने ग्लोबल ट्रेड तनाव और नतीजों के सीज़न की कमज़ोर शुरुआत के बीच घरेलू इंडेक्सों में लगातार दूसरे हफ़्ते बिकवाली देखने को मिली। भारत-अमेरिकी ट्रेड डील को अंतिम रूप देने में देरी और टैरिफ़ की समय-सीमा बढ़ाने के अमेरिकी फ़ैसले ने शॉर्ट टर्म अनिश्चितताओं को और बढ़ा दिया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 3:24 PM
Experts views : ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाज़ार में कंसोलीडेशन जारी रहने की संभावना
Share Market : निफ्टी में कमजोरी बनी हुई है क्योंकि इंडेक्स वीकली चार्ट पर पिछले स्विंग लो से नीचे फिसल गया है। इसके अलावा, यह डेली टाइम फ्रेम पर 21 ईएमए से भी नीचे गिर गया है

Market This Week : 11 जुलाई को भारतीय बाजार गिरावट के साथ 25,150 के आसपास बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 82,500.47 पर और निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 25,149.85 पर बंद हुआ था। वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट रही। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आईटी निफ्टी में सबसे बड़ी गिरावट रही।

एचसीएल, टीसीएस और विप्रो इस हफ्ते के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। दूसरी तरफ एफएमसीजी सबसे अधिक बढ़ने वाला इंडेक्स रहा। जबकि आईटी और कैपिटल मार्केट इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट रही। मिडकैप इंडेक्स में बेंचमार्क के मुताबिक ही गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करता दिखा। वीकली बेसिस पर निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और निफ्टी बैंक 0.5 फीसदी नीचे बंद हुए।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि लगातार बने ग्लोबल ट्रेड तनाव और नतीजों के सीज़न की कमज़ोर शुरुआत के बीच घरेलू इंडेक्सों में लगातार दूसरे हफ़्ते बिकवाली देखने को मिली। भारत-अमेरिकी ट्रेड डील को अंतिम रूप देने में देरी और टैरिफ़ की समय-सीमा बढ़ाने के अमेरिकी फ़ैसले ने शॉर्ट टर्म अनिश्चितताओं को और बढ़ा दिया है। इसके अलावा, कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ़ लगाने के अमेरिकी फ़ैसले ने भी बाज़ार के सेंटीमेंट को और कमज़ोर कर दिया है।

खपत से जुड़े शेयरों जैसे कि एफएमसीजी और डिस्क्रिशनरी शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली। बाजार को शहरी मांग में सुधार और मार्जिन में सुधार के संकेतों से सपोर्ट मिला है। महंगाई में कमी, ब्याज दरों में गिरावट और अनुकूल मानसून से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

मौजूदा महंगे वैल्यूएशन को सपोर्ट करने के लिए ट्रिगर्स के अभाव और आईटी दिग्गज टीसीएस के निराशाजनक नतीजों के कारण ब्रॉडर इंडेक्स लाल निशान में फिसल गए, जिससे वित्त वर्ष 2026 के अर्निंग अनुमान को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। जैसे-जैसे वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे आ रहे हैं, निवेशक मार्जिन और सेक्टर के मोमेंटम गाइडेंस पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका और भारत के महंगाई के आंकड़ों के साथ-साथ चीन के जीडीपी आंकड़ों और दूसरे तमाम आर्थिक आंकड़ों पर निवेशकों का फोकस बना रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें