Get App

Experts views : मार्केट में अभी कितना दर्द है बाकी ? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

दलजीत सिंह कोहली का मानना है कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग स्टोरी आगे भी कायम रहेगी। बाजार में पिछले 2-3 महीनों से जो कुछ चल रहा है वह असामान्य उछाल के बाद बाजार के नॉर्मलाइज होने की प्रक्रिया है। अभी अगले कुछ महीनों तक हमें यह प्रक्रिया चलती दिखेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 1:38 PM
Experts views : मार्केट में अभी कितना दर्द है बाकी ? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
दलजीत ने कहा कि पिछले 4 साल में ये ऐसा पहला साल होगा जब अर्निंग सामान्य होती दिखेगी। इस साल अर्निंग, रेवेन्यू को ट्रैक करेगी। अर्निंग नॉर्मलाइजेशन को स्वीकार करना बाजार के लिए मुश्किल होगा

Roha Asset Managers के इक्विटीज हेड दलजीत सिंह कोहली का कहना है कि अमेरिकी चुनावों के पहले ही बाजार में काफी कुछ हो चुका है। अब शायद अमेरिकी इलेक्शन का बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं हो। फिर भी ये एक बड़ा इवेंट है। ऐसे में बाजार की इस पर नजर तो बनी रहेगी। पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो बाजार डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा पसंद आते हैं। बाजार पर अमेरिकी चुनावों का प्रभाव क्षणिक ही रहेगा। ऐसे में इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है

भारत की मैन्युफैक्चरिंग स्टोरी आगे भी रहेगी कायम

दलजीत सिंह कोहली का मानना है कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग स्टोरी आगे भी कायम रहेगी। भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के लिए आगे बढ़ रहा है। सरकार भी इसके लिए पीएलआई और टैरिफ बेनिफट जैसे तमाम उपाय कर रही है। ये हमारे लिए ज्यादा बेहतर बात है।

खाने-पीने की चीजों की महंगाई एक बड़ा सिरदर्द

सब समाचार

+ और भी पढ़ें