Get App

Experts views : Nifty में 24300 का लेवल टूटने पर 24000 तक बढ़ सकती है गिरावट, बाजार की दिशा साफ होने का करें इंतजार

Share market : यूएस फेड, बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत निर्णयों से पहले सभी सेक्टरों में सुस्ती देखने को मिल रही है। हालांकि, बाजार ने पहले ही यूएस फेड से 25 बीपीएस कटौती का अंदाजा लगा रखा है। फिर भी यह किसी आकस्मिक फैसले के लिए सतर्क है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 5:45 PM
Experts views : Nifty में 24300 का लेवल टूटने पर 24000 तक बढ़ सकती है गिरावट, बाजार की दिशा साफ होने का करें इंतजार
Market News : लार्ज-कैप सेगमेंट के बिक्री के दबाव का खामियाजा उठाना पड़ा। जबकि मिड और स्मॉल कैप तुलनात्मक रूप से कम गिरे

Market Today : ऑटो, फाइनेंशियल्स, मेटल, तेल और गैस जैसे सेक्टरों में बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में 17 दिसंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.45 पर और निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद, दिन चढ़ने के साथ बाजार में मुनाफावसूली जारी रही और निफ्टी 24,300 के करीब पहुंच गया। निवेशक 18 दिसंबर को आने वाले यूएस फेड के फैसले से पहले सतर्क दिख रहे हैं।

श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि सिर्फ आईटीसी और सिप्ला ही निफ्टी के आज के गेनर रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, बैंक, एनर्जी, मेटल, तेल एवं गैस प्रत्येक में 1 फीसदी की गिरावट रही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि यूएस फेड, बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत निर्णयों से पहले सभी सेक्टरों में सुस्ती देखने को मिल रही है। हालांकि, बाजार ने पहले ही यूएस फेड से 25 बीपीएस कटौती का अंदाजा लगा रखा है। फिर भी यह किसी आकस्मिक फैसले के लिए सतर्क है। बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड से इस वर्ष के लिए अपनी मौजूदा दरों को बनाए रखने की उम्मीद है। साथ ही, आज रुपया अपने ऑलटाइम लो पर चला गया। रिकॉर्ड-हाई पर रहे व्यापार घाटे ने रुपए पर दबाव बढ़ा दिया है। बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और मजबूत होते डॉलर के कारण FII की निकासी जारी है। इसके चलते बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ है।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो कमज़ोर शुरुआत के बाद, पूरे दिन बाज़ार में बिकवाली का दबाव रहा। डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनी और इंडेक्स 24,500/81200 से नीचे बंद हुए। ये मौजूदा स्तरों से और कमज़ोरी आने का संकेत है। श्रीकांत का मानना ​​है कि मौजूदा बाजार की बनावट कमजोर है,लेकिन 24,275/80500 के सपोर्ट के टूटने के बाद ही नई बिकवाली संभव है। इस स्तर से नीचे जाने पर बाजार 24,200-24125/80200-80000 तक फिसल सकता है। दूसरी ओर 24,400/81000 से ऊपर जाने पर हम 24,500-24,525/81200-81300 तक की पुलबैक रैली की उम्मीद कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें