Stock market : 2 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 24,300 से ऊपर रहने बना रहा और बढ़ के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 259.75 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501.99 पर और निफ्टी 12.50 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ है। वीकली बेसिस पह देखें तो बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त देखने को मिली है। ये दिसंबर 2024 के बाद की सबसे लंबी बढ़त है। इस हफ्ते सेंसेक्स,निफ्टी और निफ्टी बैंक में 1-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। तेल एवं गैस सूचकांक में रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। आरआईएल निफ्टी के टॉप गेनरों में रहा। इस स्टॉक ने 10 फीसदी बढ़त के साथ 5 वर्षों में सबसे अच्छी वीकली बढ़त हासिल की।
