Get App

Experts views : अगले हफ्ते बाजार में रेंजबाउंड कारोबार की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24200 पर तत्काल सपोर्ट

Market trend: इस हफ्ते सेंसेक्स,निफ्टी और निफ्टी बैंक में 1-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। तेल एवं गैस सूचकांक में रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2025 पर 8:06 PM
Experts views : अगले हफ्ते बाजार में रेंजबाउंड कारोबार की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24200 पर तत्काल सपोर्ट
Market trend: भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ वार के बीच खराब माहौल के कारण निवेशक इक्विटी मार्केट में बड़ा दांव लगाने से बच रहे हैं।

Stock market : 2 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 24,300 से ऊपर रहने बना रहा और बढ़ के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 259.75 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501.99 पर और निफ्टी 12.50 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ है। वीकली बेसिस पह देखें तो बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त देखने को मिली है। ये दिसंबर 2024 के बाद की सबसे लंबी बढ़त है। इस हफ्ते सेंसेक्स,निफ्टी और निफ्टी बैंक में 1-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। तेल एवं गैस सूचकांक में रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। आरआईएल निफ्टी के टॉप गेनरों में रहा। इस स्टॉक ने 10 फीसदी बढ़त के साथ 5 वर्षों में सबसे अच्छी वीकली बढ़त हासिल की।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में एवीपी टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च ऋषिकेश येदवे का कहना है कि घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिला। निफ्टी में पहले हाफ में खरीदारी देखने को मिला। लेकिन बाद के हिस्से में मुनाफावसूली देखने को मिला। जिससे यह अंत में 24,347 पर सपाट बंद हुआ।

तकनीकी रूप से देखें निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप कैंडल बनाया, जो ऊपरी स्तरों पर अनिर्णय का संकेत है। वहीं, वीकली चार्ट ने एक मजबूत हरी कैंडल बनाई, जो बाजार में निहित मजबूती का संकेत है। निफ्टी के लिए 24,290 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज के पास स्थित 24,050 के आसपास अगला बड़ा सपोर्ट है। निफ्टी के 24,590 से ऊपर जाने पर इसमें 24,800-24,850 का स्तर देखने को मिल सकता है।

बैंक निफ्टी इंडेक्स शुक्रवार को सपाट खुला। शुरुआत में खरीदारी देखने को मिली। लेकिन बाद में आईमुनाफावसूली के कारण यह बैंक निफ्टी 55,115 पर सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर,एक दोजी कैंडल बना है। जबकि वीकली चार्ट पर एक शूटिंग स्टार पैटर्न दिखाई दिया। दोनों चार्ट ऊपरी स्तरों पर अनिश्चितता का संकेत दे रहे हैं। बैंक निफ्टी के लिए 56,000 पर रेजिस्टेंस और 54,450 पर सपोर्ट है। 54,450 से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। ऐसा न होने पर बैंक निफ्टी 54,450 और 56,000 के बीच रेंजबाउंड कंसोलीशन के मोड में जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें