Experts Views On Market: आईटी सेक्टर पर अभी भी निगेटिव नजरिया बना हुआ है। ग्रोथ रेट में सेक्युलर स्लोडाउन (वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण आईटी सेक्टर की वृद्धि धीमी हो जाना) देखने को मिल रही है , ये कहना है कि ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का। उन्होंने कहा कि आईटी सर्विस स्पेस में 1-2 कंपनियां अच्छा कर सकती है लेकिन ज्यादातर आईटी कंपनियों की ग्रोथ का लेवल 10 फीसदी के नीचे आ गया है। आईटी कंपनियों की ग्रोथ लेवल 10 फीसदी से कम यानी 4-6% के आसपास रहने का अनुमान है।