Get App

Experts views : बाजार में मजबूती का ट्रेंड कायम, निफ्टी में जल्द ही देखने को मिल सकता है 25250-25350 का स्तर

Stock market : पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद बाजार में आज हल्की मुनाफावसूली रही। इसके बावजूद,निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों के साथ-साथ रियल एस्टेट,एनबीएफसी,ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे रेट-सेंसिटिव सेक्टरों में लगातार तेजी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 6:18 PM
Experts views : बाजार में मजबूती का ट्रेंड कायम, निफ्टी में जल्द ही देखने को मिल सकता है 25250-25350 का स्तर
Market cues : गुरुवार की तेजी के बाद बाजार में सुस्ती रही और किसी नए ट्रिगर के अभाव में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिड और स्मॉलकैप में ज्यादा तेजी रही

Stock market : पूरे कारोबारी सत्र के दौरान बाजार नकारात्मक दायरे में रहा और आईटी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली के कारण लाल निशान में क्लोजिंग हुई। हालांकि, मिड और स्मॉल-कैप इंडेक्सों सहित अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। यह इस बात का संकेत है कि निवेशक ग्लोबल अनिश्चितताओं के बावजूद इक्विटी मार्केट को लेकर सतर्क के साथ बुलिश बने हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 पर और निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद बाजार में आज हल्की मुनाफावसूली रही। इसके बावजूद,निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों के साथ-साथ रियल एस्टेट,एनबीएफसी,ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे रेट-सेंसिटिव सेक्टरों में लगातार तेजी रही। डिफेंस शेयरों ने भी तेजी कायम रही। अमेरिका-चीन और भारत-अमेरिका ट्रेड तनाव के समाधान की उम्मीदों से उम्मीद बढ़ी है।

इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी,महंगाई में गिरावट और ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद से ग्रोथ में तेजी की संभावना। संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार निवेश हो रहा है। इस समय विदेशी संस्थागत निवेशक तथा घरेलू संस्थागत निवेशक दोनों ही बाजार की स्थिरता और मजबूती में योगदान दे रहे हैं।

कोटक इक्विटी रिसर्च के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अमेरिका ब्रिटेन और चीन के बीच ट्रेड डील पर अच्छी खबर आने के बाद ग्लोबल मार्केट में इस सप्ताह राहत की रैली देखने को मिली। इस सप्ताह भारतीय बाजारों में भी जोरदार तेजी रही। घरेलू बाजार ने भू-राजनीतिक जोखिमों कम होने से राहत की सांस ली। निफ्टी और सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर बाजार में मजबूती रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें