Get App

Experts views : 23400 की दीवार पार, निफ्टी अब 23800 के पिछले स्विंग हाई को छूने के लिए तैयार

Market trend : डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ एक अच्छी बुलिश कैंडल बनी है। ने आज 23360 के स्तर के आसपास स्थित 200 डे ईएमए के रेजिस्टेंस को भी पार कर लिया। 11 और 15 अप्रैल के बड़े शुरुआती अपसाइड गैप अभी भी भरे नहीं गए हैं और इन गैप को अब बुलिश रनवे गैप माना जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 6:29 PM
Experts views : 23400 की दीवार पार, निफ्टी अब 23800 के पिछले स्विंग हाई को छूने के लिए तैयार
Stock market : ग्लोबल स्तर पर टैरिफ तनाव बढ़ने के कारण बाजार नए सिरे से कंसोलीडेशन के दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिका ने चाइनीज वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 245 फीसदी कर दिया है

Market Today : बेंचमार्क इंडेक्सों ने कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग में सीमित दायरे में रहने के बाद दिन का समापन तेजी के साथ किया। मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि चीन अमेरिका के साथ ट्रेड वार्ता के लिए तैयार है। इस खबर के दम पर निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र में तेजी देखने को मिली और ये 24,400 और 77,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,044.29 पर और निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की तेजी आई। मीडिया, पीएसयू बैंक, तेल और गैस सेक्टर में 1-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, ऑटो, आईटी, फार्मा पैक में बिकवाली हुई। बैंकों ने आज की रैली को सपोर्ट किया।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो एक शांत शुरुआत के बाद बाजार को 23,275/76550 के आसपास सपोर्ट मिला और वहीं से इसने तेजी से वापसी की। डेली चार्ट पर, इसने एक बुलिश कैंडल बनाई है। इंट्राडे चार्ट पर यह अपट्रेंड कॉन्टिन्यूटी फॉर्मेशन को बनाए हुए है जो काफी हद तक पॉजिटिव है। ट्रेंड-फॉलोइंग ट्रेडर्स के लिए, 23,275/76550 अहम सपोर्ट जोन है। इस स्तर से ऊपर जाने पर बाजार में 23,500/77300 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इसके आगे भी तेजी जारी रह सकती है और बाजार को 23,575/77500 तक जा सकता है।

दूसरी तरफ,अगर बाजार 23,275/76550 से नीचे गिरता है तो भावना बदल सकती है। इस स्तर से नीचे गिरने पर बाजार 23,200-23,150/76500-76200 रेंज की ओर फिसल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें