F&O Manual: 18888 के ऑल टाइम हाई के आसपास बना रजिस्टेंस जोन निफ्टी बुल्स के लिए बहुत ही मुश्किल भरा गैप साबित हो रहा है। निफ्टी इंडेक्स 22 जून को भी इस बाधा को तोड़ने में कामयाब नहीं रहा है। दोपहर 02:15 बजे के आसपास निफ्टी 50 इंडेक्स 21.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 18834.15 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, पिछले कुछ समय से निफ्टी पर दबाव बनाए रखने वाला बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी बढ़कर 43,907.75 पर नजर आ रहा था।