Get App

F&O Manual: निफ्टी को करना पड़ रहा है कड़े प्रतिरोध का सामना,ऑल टाइम हाई का इंतजार हो रहा लंबा

F&O Manual:22 जून को होने वाली एक्सपायरी में सूचकांक के लिए 18900 और 18850 की स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ये लेवल इंडेक्स के लिए बड़ी बाधा का काम कर रहे हैं। पुट राइटर भी काफी सक्रीय दिख रहे हैं। ये 18800 और उससे कम की स्ट्राइक पर सपोर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि लगभग एक महीने तक एक सीमा में कारोबार करने के बाद बैंक निफ्टी को सक्रिय होने की जरूरत है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 2:57 PM
F&O Manual: निफ्टी को करना पड़ रहा है कड़े प्रतिरोध का सामना,ऑल टाइम हाई का इंतजार हो रहा लंबा
ट्रेडर्स आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एबी कैपिटल, आरबीएल बैंक और बैंक बड़ौदा जैसी फाइनेंशियल कंपनियों पर मंदी का दांव लगाते देखे गए हैं

F&O Manual: 18888 के ऑल टाइम हाई के आसपास बना रजिस्टेंस जोन निफ्टी बुल्स के लिए बहुत ही मुश्किल भरा गैप साबित हो रहा है। निफ्टी इंडेक्स 22 जून को भी इस बाधा को तोड़ने में कामयाब नहीं रहा है। दोपहर 02:15 बजे के आसपास निफ्टी 50 इंडेक्स 21.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 18834.15 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, पिछले कुछ समय से निफ्टी पर दबाव बनाए रखने वाला बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी बढ़कर 43,907.75 पर नजर आ रहा था।

वीकली ऑप्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो 22 जून को होने वाली एक्सपायरी में सूचकांक के लिए 18900 और 18850 की स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ये लेवल इंडेक्स के लिए बड़ी बाधा का काम कर रहे हैं। पुट राइटर भी काफी सक्रीय दिख रहे हैं। ये 18800 और उससे कम की स्ट्राइक पर सपोर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक्सपर्ट की राय

एंजेल वन के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड समीत चव्हाण का कहना है कि लगभग एक महीने तक एक सीमा में कारोबार करने के बाद बैंक निफ्टी को सक्रिय होने की जरूरत है। एक बार जब बैंकिंग सेक्टर में गति लौटने यह पूरे बाजार में उम्मीदें बढ़ेंगी और इंडेक्स ट्रेडिंग में भी तेजी का रुझान बढ़ेगा। जब तक बैंकिंग शेयर गति नहीं पकड़ते बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इस समय गिरावट पर खरीदारी की रणनीति पर बने रहने की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें