अमेरिका में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से ग्लोबल मार्केट फिसले है। एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY भी आधा परसेंट टूटा है। US FUTURES में कमजोरी है। डाओ कल 430 अंक गिरकर बंद हुआ था। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। फेड अधिकारियों ने दरें 0.50% बढ़ने के संकेत दिए है । Loretta Mester और James Bullard ने किया दरें बढ़ने का समर्थन किया है। डाओ 1.26%, नैस्डेक 1.78% गिरकर बंद हुआ जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 1.50% गिरकर बंद हुआ ।