आर्थिक मंदी की चिंता कम होने और निवेशकों का ध्यान अगले सप्ताह होने जा रहे जैक्सन होल इकोनॉमिक सिंपोजियम पर केंद्रित होने से अमेरिकी शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों की ये साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक प्रतिशत बढ़त रही। एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने लगातार सातवें सत्र में बढ़त दर्ज की। अमेरिकी शेयरों ने दो सप्ताह पहले गिरावट के बाद हुए नुकसान की भरपाई कर ली। कमजोर आर्थिक आंकड़ों और मंदी की बढ़ती आशंकाओं के कारण आई हुई बिकवाली से नैस्डैक करेक्शन जोन में प्रवेश कर चुका था। सभी तीन सूचकांकों ने अक्टूबर के अंत के बाद से अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक प्रतिशत बढ़त दर्ज की। जिसमें एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने पांच में अपनी पहला साप्ताहिक बढ़त दर्ज की।
