FedBank IPO Listing: घरेलू मार्केट में पहले से लिस्टेड फेडरल बैंक (Federal Bank) की NBFC सब्सिडियरी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी पहले दो दिन कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था और आखिरी दिन ही जाकर ही यह ओवरसब्सक्राइब हो पाया था। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 137.75 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन (Fedbank Listing Gain) नहीं मिला बल्कि उनका निवेश लिस्टिंग पर 1.60 फीसदी घट गया। लिस्टिंग के बाद गिरावट और बढ़ी।
