Get App

Top Stocks Now: आज इन शेयरों के साथ बना लें अपना पोर्टफोलियो मजबूत, बन सकता है अच्छा पैसा

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज गिरावट पर खुला। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 9:43 AM
Top Stocks Now: आज इन शेयरों के साथ बना लें अपना पोर्टफोलियो मजबूत, बन सकता है अच्छा पैसा
FY25 में GNPA गाइडेंस 4% से घटाकर 3.5-3.75% किया है जबकि FY25 में क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस 0.5% से घटाकर 0.25-0.3% पर रहा।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज गिरावट पर खुला। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

फोकस में फेडरल बैंक ( GREEN)

अनुज सिंघल का कहना है कि फेडरल बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजे स्थिर रहे है। क्रेडिट कॉस्ट घटने से मुनाफा अनुमान से बेहतर रही है जबकि असेट क्वॉलिटी स्थिर रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ अच्छी रही और CASA 4% की बढ़त देखने को मिली। मैनेजमेंट ने FY25E का अपना पुराना गाइडेंस कायम रखा। NIMs बढ़ाने को लेकर सफाई पर रिस्क रिवॉर्ड बेहतर होगा। फिलहाल बैंक 1.1x FY26E P/BV के वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है ।

अनुज ने कहा कि ब्रोकरेज फर्म सिटी भी शेयर पर काफी बुलिश है जिसके चलते फर्म ने इस शेयर में खरीदारी की राय दी है और टार्गेट 231 रुपये दिया है। सिटी के अनुमान से RoAs 1.28% बेहतर रही जबकि कोर NIMs में हल्का सुधार दिखा। लोन प्रोसेसिंग, पारै बैंकिंग फीस बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें