इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 7 अप्रैल को जो हुआ, उसकी उम्मीद शायद की किसी इनवेस्टर ने की होगी। बाजार ओपन होते ही सेंसेक्स और निफ्टी 4 फीसदी से ज्यादा क्रैश कर गए। इस गिरावट की वजह सिर्फ दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकतों के बीच जोर आजमाइश है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिकी गुड्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इससे ग्लोबल टैरिफ वॉर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, यह सस्ते भाव पर उन शेयरों को खरीदने का वक्त है, जिनमें आगे बड़ी तेजी दिख सकती है। फीम इंडस्ट्रीज ऐसा ही एक स्टॉक है।