FIIs turns buyers: अक्टूबर 2024 से विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। हालांकि पिछले पांच कारोबारी दिनों से लगातार विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है और भारतीय स्टॉक मार्केट में 200 करोड़ डॉलर से अधिक डाले हैं। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक FIIs ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच भारतीय मार्केट में 190 करोड़ डॉलर से अधिक डाले और एनएसई के प्रोविजनल डेटा के हिसाब से 22 अप्रैल को उन्होंने अतिरिक्त 1290 करोड़ रुपये डाले। विदेशी निवेशकों की यह खरीदारी उनके रुझान में बदलाव का संकेत दिखा रहा है।
