Get App

FIIs की वापसी! लगातार पांच दिनों में भारतीय मार्केट में ₹17.9 हजार करोड़ की नेट खरीदारी

FIIs turns buyers: अक्टूबर 2024 से लगातार फरवरी 2025 तक नेट सेलर्स रहने के बाद मार्च महीने के आखिरी दिनों में विदेशी निवेशकों ने ताबड़तोड़ खरीदारी की। इसके चलते मार्च महीने में ₹2,014.18 करोड़ की नेट खरीदारी के साथ वे नेट बायर्स बने। हालांकि अप्रैल में फिर लगातार बिकवाली शुरू की लेकिन फिर 15 अप्रैल से माहौल बदला और FIIs ने 22 अप्रैल तक यानी लगातार 5 कारोबारी दिनों में ₹17,930.74 करोड़ की नेट खरीदारी कर डाली

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 1:49 PM
FIIs की वापसी! लगातार पांच दिनों में भारतीय मार्केट में ₹17.9 हजार करोड़ की नेट खरीदारी
FIIs turns buyers: अक्टूबर 2024 से विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। हालांकि पिछले पांच कारोबारी दिनों से लगातार विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है और भारतीय स्टॉक मार्केट में 200 करोड़ डॉलर से अधिक डाले हैं।

FIIs turns buyers: अक्टूबर 2024 से विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली जारी है। हालांकि पिछले पांच कारोबारी दिनों से लगातार विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है और भारतीय स्टॉक मार्केट में 200 करोड़ डॉलर से अधिक डाले हैं। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक FIIs ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच भारतीय मार्केट में 190 करोड़ डॉलर से अधिक डाले और एनएसई के प्रोविजनल डेटा के हिसाब से 22 अप्रैल को उन्होंने अतिरिक्त 1290 करोड़ रुपये डाले। विदेशी निवेशकों की यह खरीदारी उनके रुझान में बदलाव का संकेत दिखा रहा है।

इस कारण विदेशी निवेशक तेजी से निकाल रहे थे पैसे

अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक विदेशी निवेशकों ने खरीदारी से अधिक बिकवाली की यानी वे नेट सेलर्स रहे। इस दौरान विदेशी निवेशकों ने 3.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की नेट बिक्री की। हाई वैल्यूएशन, कंपनियों की सुस्त कमाई और धीमी इकनॉमिक ग्रोथ के चलते विदेशी निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसों की निकासी की।

FIIs को क्यों भा रहा भारतीय मार्केट और आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें