IT stocks : आगे प्रदर्शन में कमजोरी कायम रहने की संभावना के बावजूद विदेशी निवेशकों ने सितंबर 2023 तिमाही में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो जैसी भारत की दिग्गज आईटी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। बता दें की इसके पहले की तिमाही में निराशाजनक वातावरण के कारण विदेशी निवेशन भारतीय आईटी कंपनियों से बाहर निकलते दिखे थे। स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध नवीनतम शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 (Q2 FY24)की दूसरी तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 33.43 फीसदी से बढ़ाकर 33.59 फीसदी और TCS में 12.46 फीसदी से बढ़ाकर 12.47 फीसदी कर दी है।