FIIs Return: इस महीने अगस्त में पहली बार विदेशी निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार 8 अगस्त को बिकवाली से अधिक खरीदारी की। इस प्रकार इस महीने अगस्त में लगातार पांच कारोबारी दिनों की नेट निकासी की सिलसिला टूटा। पिछले महीने जुलाई में विदेशी निवेशकों ने लगातार चार महीने नेट खरीदारी के बाद ₹47,666.68 करोड़ की नेट बिकवाली की थी। एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इस महीने भी लगातार पांच कारोबारी दिनों में ₹15,951.68 करोड़ की नेट बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को ₹1,932.81 करोड़ की नेट खरीदारी की।