विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफएफआई) की बिकवाली की रफ्तार फरवरी में सुस्त पड़ी है। लेकिन, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इस बात का संकेत नहीं है कि एफएफआई की बिकवाली का ट्रेंड जल्द बदलने जा रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने फरवरी में करीब 4 अरब डॉलर की बिकवाली इंडियन स्टॉक मार्केट्स में की है। यह जनवरी में उनकी 9 अरब डॉलर की बिकवाली से काफी कम है। फरवरी में बिकवाली का मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिला। सेंसेक्स 5.6 फीसदी और निफ्टी 5.9 फीसदी क्रैश कर गए।