Get App

FII Returns! 11 सत्रों की लगातार बिकवाली के बाद लौटे विदेशी निवेशक, ₹4786.56 करोड़ के शेयरों नेट खरीदारी

FII returns or not: लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद आखिरकार आज विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक आज 18 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी ताबड़तोड़ खरीदारी की और 3,072.19 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 8:56 PM
FII Returns! 11 सत्रों की लगातार बिकवाली के बाद लौटे विदेशी निवेशक, ₹4786.56 करोड़ के शेयरों नेट खरीदारी
घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बुल और बेयर्स की रस्साकसी में सेंसेक्स-निफ्टी लगभग फ्लैट बंद हुआ। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 29.47 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75967.39 और निफ्टी भी 0.06% यानी 14.20 प्वाइंट्स फिसलकर 22945.30 पर बंद हुआ है।

FII returns or not: लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद आखिरकार आज विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक आज 18 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी ताबड़तोड़ खरीदारी की और 3,072.19 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। विदेशी निवेशकों की बात करें तो आज से पहले 4 फरवरी को उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की थी। विदेशी निवेशक अक्टूबर से अधिकतर कारोबारी दिनों में बिकवाली ही अधिक कर रहे हैं।

FIIs ने इस साल अभी तक बेचे ही अधिक हैं

लगातार 11 सत्रों के नेट बिकवाली के बाद आज विदेशकों ने खरीदारी की है। हालांकि इस साल अब तक की बात करें तो विदेशी निवेशक नेट सेलर्स ही हैं। उन्होंने इस साल 1,15,619 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट बिक्री की है। हालांकि दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 1,20,439 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की है।

आज कैसा रहा मार्केट का परफॉरमेंस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें