FII returns or not: लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद आखिरकार आज विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक आज 18 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी ताबड़तोड़ खरीदारी की और 3,072.19 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। विदेशी निवेशकों की बात करें तो आज से पहले 4 फरवरी को उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की थी। विदेशी निवेशक अक्टूबर से अधिकतर कारोबारी दिनों में बिकवाली ही अधिक कर रहे हैं।