Get App

FIIs in Indian Market: बाजार से पैसे निकाल रहे विदेशी निवेशक, इस साल 8 दिनों में बेच डाले 8170 करोड़ के शेयर

FIIs in Indian Market: विदेशी निवेशकों के लिहाज से यह साल बहुत भारी पड़ा। आठ कारोबारी सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 100 करोड़ डॉलर (8170 करोड़ रुपये) से अधिक शेयरों की बिक्री की है। पिछले साल 2022 में एफआईआई ने खरीदारी से अधिक बिकवाली की और उन्होंने 1721 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेच दिए। यह रुझान इस साल भी जारी रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 6:25 PM
FIIs in Indian Market: बाजार से पैसे निकाल रहे विदेशी निवेशक, इस साल 8 दिनों में बेच डाले 8170 करोड़ के शेयर
एनएसई की वेबसाइट पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक 11 जनवरी को एफआईआई ने 3208.15 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। वहीं सेबी की वेबसाइट के मुताबिक एफआईआई ने 2 जनवरी से 10 जनवरी तक 81.76 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए।

FIIs in Indian Market: विदेशी निवेशकों के लिहाज से यह साल बहुत भारी पड़ा। आठ कारोबारी सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 100 करोड़ डॉलर (8170 करोड़ रुपये) से अधिक शेयरों की बिक्री की है। पिछले साल 2022 में एफआईआई ने खरीदारी से अधिक बिकवाली की और उन्होंने 1721 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेच दिए। यह रुझान इस साल भी जारी रहा। एनएसई की वेबसाइट पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक 11 जनवरी को एफआईआई ने 3208.15 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। वहीं सेबी की वेबसाइट के मुताबिक एफआईआई ने 2 जनवरी से 10 जनवरी तक 81.76 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए।

FIIs क्यों बेच रहे हैं शेयर

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने कुछ दिन पहले दिसंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी किए। टीसीएस के कमजोर नतीजे से आने वाले समय में चुनौतियों के संकेत मिले और निवेशकों के बीच धारणा बनी है कि आईटी सेक्टर की ग्रोथ सुस्त रह सकती है। वहीं अमेरिकी फेड के दो अहम पदाधिकारी अटलांटा फेड प्रेसिडेंट रफाएल बोस्टिक और सैन फ्रैंसिस्को फेड प्रेसिडेंट मैरी डैली ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक को ब्याज दर बढ़ाकर 5 फीसदी से ऊपर करना चाहिए। इन दोनों का मानना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि महंगाई पर काबू पा लिया गया है। इन सब वजहों से एफआईआई शेयर बेच रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें