FIIs in Indian Market: विदेशी निवेशकों के लिहाज से यह साल बहुत भारी पड़ा। आठ कारोबारी सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 100 करोड़ डॉलर (8170 करोड़ रुपये) से अधिक शेयरों की बिक्री की है। पिछले साल 2022 में एफआईआई ने खरीदारी से अधिक बिकवाली की और उन्होंने 1721 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेच दिए। यह रुझान इस साल भी जारी रहा। एनएसई की वेबसाइट पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक 11 जनवरी को एफआईआई ने 3208.15 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। वहीं सेबी की वेबसाइट के मुताबिक एफआईआई ने 2 जनवरी से 10 जनवरी तक 81.76 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए।