FIIs Returned in March: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लंबे समय बाद घरेलू मार्केट में वापसी दिख रही है। लगातार पांच महीने की नेट निकासी के बाद अब जाकर मार्च महीने में उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है। अगले महीने केंद्रीय बैंक आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है, इस उम्मीद ने मार्केट में चाबी भर दी है। इसके अलावा इस साल 2025 के लिए अमेरिकी फेड के रुझान ने भी पॉजिटिव माहौल बनाया। इन वजहों से विदेशी निवेशकों ने इस महीने धड़ाधड़ खरीदारी की। इस महीने सिर्फ आज का ही एक कारोबारी दिन बचा है और अगर आज भी वे निकासी से अधिक खरीदारी करते हैं तो लगातार पांच महीनों में 3,23,765.23 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली करने के बाद वे इस महीने नेट खरीदार बनेंगे।
