Get App

FIIs Returned in March: विदेशी निवेशकों की वापसी? सितंबर के बाद पहली बार बिकवाली से अधिक खरीदारी

FIIs Returned in March: पिछले साल सितंबर 2024 के बाद विदेशी निवेशकों ने धड़ाधड़ बिकवाली शुरू की। लगातार पांच महीनों में 3,23,765.23 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली करने के बाद इस महीने की शुरुआत भी उन्होंने बिकवाली से शुरू की थी। आधा से अधिक मार्च बीतने के बाद आखिरकार 27 मार्च को मार्च में वे नेट बायर्स बने। जानिए उनकी वापसी क्यों हो रही है और क्या अब मार्केट में तेजी आने वाली है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 12:13 PM
FIIs Returned in March: विदेशी निवेशकों की वापसी? सितंबर के बाद पहली बार बिकवाली से अधिक खरीदारी
FIIs Returned in March: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लंबे समय बाद घरेलू मार्केट में वापसी दिख रही है। लगातार पांच महीने की नेट निकासी के बाद अब जाकर मार्च महीने में उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है।

FIIs Returned in March: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लंबे समय बाद घरेलू मार्केट में वापसी दिख रही है। लगातार पांच महीने की नेट निकासी के बाद अब जाकर मार्च महीने में उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की है। अगले महीने केंद्रीय बैंक आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है, इस उम्मीद ने मार्केट में चाबी भर दी है। इसके अलावा इस साल 2025 के लिए अमेरिकी फेड के रुझान ने भी पॉजिटिव माहौल बनाया। इन वजहों से विदेशी निवेशकों ने इस महीने धड़ाधड़ खरीदारी की। इस महीने सिर्फ आज का ही एक कारोबारी दिन बचा है और अगर आज भी वे निकासी से अधिक खरीदारी करते हैं तो लगातार पांच महीनों में 3,23,765.23 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली करने के बाद वे इस महीने नेट खरीदार बनेंगे।

26 मार्च तक नेट सेलर्स थे FIIs

इस महीने की शुरुआत भी विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से शुरू की थी। आधा मार्च बीतने के बाद 18 मार्च को उन्होंने बिकवाली से अधिक खरीदारी की लेकिन अगले ही दिन यानी 19 मार्च को फिर वे नेट सेलर्स बन गए। हालांकि फिर उनका मूड बदला और 20 मार्च से खरीद ही रहे हैं और आखिरकार 27 मार्च को मार्च में वे नेट बायर्स बने। ठीक एक दिन पहले 26 मार्च को बिकवाली और खरीदारी के बीच 67 करोड़ रुपये का ही फर्क था। 27 मार्च के कारोबार के बाद अब एफआईआई की इस महीने नेट खरीदारी 6,367.00 करोड़ रुपये है। उन्होंने 27 मार्च को 11,111.25 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की थी।

इस कारण विदेशी निवेशक कर रहे वापसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें