Get App

भारत की ओर फिर लौटेंगे FIIs, जानिए और क्या कहती है विदेशी निवेश पर Angel One की रिपोर्ट

एंजेल वन की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि FIIs भारतीय पोर्टफोलियो को बढ़ा रहे हैं। निफ्टी कंपनियों में निवेश रिकॉर्ड हाई पर है। लार्जकैप में FIIs का निवेश घटा है। स्मॉल-मिड पर इनका फोकस बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 5:52 PM
भारत की ओर फिर लौटेंगे FIIs, जानिए और क्या कहती है विदेशी निवेश पर Angel One की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट से पता चलता है कि केमिकल्स,EMS,टेलीकॉम, फाइनेंशियल, इंफ्रास्ट्रक्चर, कंजम्प्शन ग्रोथ और कैपेक्स साइकल FIIs के पसंदीदा थीम हैं

भारत में FIIs निवेश बढ़ने की गुंजाइश है। आयोनिक वेल्थ बाई एंजल वन (Ionic Wealth by Angel One) की रिपोर्ट के मुताबिक FIIs भारतीय पोर्टफोलियो को बढ़ा रहे है। साथ ही, मिडकैप की तरफ उनका फोकस बढ़ा है। इस पूरी रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि FIIs की भारत की तरफ फिर से वापसी क्यों होगी। इसकी पहली वजह ये है कि भारत में FIIs का निवेश कम है। भारतीय इक्विटी में उनका निवेश 18.8 फीसदी है। वहीं, इमर्जिंग मार्केट (Ex-China) में उनका निवेश 30 फीसदी है। इसी कमी की भरपाई के लिए FIIs भारत की तरफ फिर से रुख करेंगे।

FIIs का कहां कितना निवेश?

FIIs के निवेश की बात करें तो चीन में उनका निवेश 4 फीसदी है। वहीं भारत में उनका 18.8 फीसदी निवेश है। इमर्जिंग मार्केट (Ex-China) में उनका निवेश 30 फीसदी है। वहीं, जापान में उनकी हिस्सेदारी 31.8 फीसदी और तूर्किए में 34 फीसदी हैं। ताइवान में FIIs की हिस्सेदारी 41.6 फीसदी और ब्राजील में 58.2 फीसदी है।

भारत फिर क्यों लौटेंगे FIIs

सब समाचार

+ और भी पढ़ें