भारत में FIIs निवेश बढ़ने की गुंजाइश है। आयोनिक वेल्थ बाई एंजल वन (Ionic Wealth by Angel One) की रिपोर्ट के मुताबिक FIIs भारतीय पोर्टफोलियो को बढ़ा रहे है। साथ ही, मिडकैप की तरफ उनका फोकस बढ़ा है। इस पूरी रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि FIIs की भारत की तरफ फिर से वापसी क्यों होगी। इसकी पहली वजह ये है कि भारत में FIIs का निवेश कम है। भारतीय इक्विटी में उनका निवेश 18.8 फीसदी है। वहीं, इमर्जिंग मार्केट (Ex-China) में उनका निवेश 30 फीसदी है। इसी कमी की भरपाई के लिए FIIs भारत की तरफ फिर से रुख करेंगे।