Get App

फिनफ्लूएंसर Abhishek Kar ने माना कि लर्निंग की आड़ में वह स्टॉक 'Buy' और 'Sell' की सलाह देते हैं, जानिए यह गोरखधंधा

पता चला है कि एक बड़ा फिनफ्लूएंसर IIT और ICAI जैसे इंडिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में लोगों को इनवेस्टमेंट के बारे में बताते हुए अपने ट्रेडिंग कोर्सेज और इनवेस्टमेंट एडवाइस को बेचने की कोशिश करता आया है। इस फिनफ्लूएंसर का नाम अभिषेक कार है। सोशल मीडिया चैनल पर उनके 15 लाख फॉलोअर्स हैं। इनमें उनके टेलीग्राम के फॉलोअर्स शामिल नहीं हैं। एक कॉल रिकॉर्डिंग में कार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने स्टॉक्स को खरीदने और बेचने की सलाह दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 7:52 PM
फिनफ्लूएंसर Abhishek Kar ने माना कि लर्निंग की आड़ में वह स्टॉक 'Buy' और 'Sell' की सलाह देते हैं, जानिए यह गोरखधंधा
पिछले कुछ महीनों में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इनवेस्टमेंट की सलाह देने वाले एडवाइजर पर सख्ती बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि ट्रेडर और ट्रेनर्स पर काफी समय से उन लोगों को अपना शिकार बनाने के आरोप लगते रहे हैं, जो शेयरों में निवेश से मोटी कमाई कर आलीशान जिंदगी जीने के सपने देखते हैं।

फिनफ्लूएंसर्स (Finfluencers) पर सेबी (SEBI) में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर इनवेस्टमेंट एडवाइस और खास स्टॉक्स को खरीदने और बेचने के आरोप लगते रहे है। अब पता चला है कि एक बड़ा फिनफ्लूएंसर IIT और ICAI जैसे इंडिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में लोगों को इनवेस्टमेंट के बारे में बताते हुए अपने ट्रेडिंग कोर्सेज और इनवेस्टमेंट एडवाइस को बेचने की कोशिश करता आया है। इस फिनफ्लूएंसर का नाम अभिषेक कार है। सोशल मीडिया चैनल पर उनके 15 लाख फॉलोअर्स हैं। इनमें उनके टेलीग्राम के फॉलोअर्स शामिल नहीं हैं। एक कॉल रिकॉर्डिंग में कार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने स्टॉक्स को खरीदने और बेचने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 'B' और 'S' कोड का इस्तेमाल किया। बी का मतलब खरीदने की सलाह से है, जबकि एस का मतलब बेचने की सलाह से है। उनकी यह कॉल रिकॉर्डिंग इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है।

इनवेस्टमेंट एडवाइस देने के लिए सेबी में रजिस्ट्रेशन जरूरी है

खास बात यह है कि कार सेबी में रजिस्टर्ड नहीं हैं। इसलिए उन्हें इनवेस्टमेंट से जुड़ी किसी तरह की सलाह देने की इजाजत नहीं है। मशूहर ट्रेडर श्रेयस बांदी से बातचीत में कार को यह कहते सुना जा सकता है, "मैंने कभी 'बाय' और 'सोल' नहीं लिखा (अपने टेलीग्राम चैनल पर), सिर्फ 'B' और 'C'का इस्तेमाल किया। लेकिन तकनीकी रूप से इसका मतलबल कमोबेश एक ही है।" मनीकंट्रोल ने इस बारे में कार से बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें