फिनफ्लूएंसर्स (Finfluencers) पर सेबी (SEBI) में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर इनवेस्टमेंट एडवाइस और खास स्टॉक्स को खरीदने और बेचने के आरोप लगते रहे है। अब पता चला है कि एक बड़ा फिनफ्लूएंसर IIT और ICAI जैसे इंडिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में लोगों को इनवेस्टमेंट के बारे में बताते हुए अपने ट्रेडिंग कोर्सेज और इनवेस्टमेंट एडवाइस को बेचने की कोशिश करता आया है। इस फिनफ्लूएंसर का नाम अभिषेक कार है। सोशल मीडिया चैनल पर उनके 15 लाख फॉलोअर्स हैं। इनमें उनके टेलीग्राम के फॉलोअर्स शामिल नहीं हैं। एक कॉल रिकॉर्डिंग में कार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने स्टॉक्स को खरीदने और बेचने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने 'B' और 'S' कोड का इस्तेमाल किया। बी का मतलब खरीदने की सलाह से है, जबकि एस का मतलब बेचने की सलाह से है। उनकी यह कॉल रिकॉर्डिंग इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही है।