SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने हाल में कहा था कि मार्केट नियामक अनरजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के खिलाफ सख्ती के लिए कड़े कानून बना रहा है। ऐसा लगता है कि आने वाले समय में मुश्किल को देखते हुए एनरजिस्टर्ड एडवायजर्स अभी से नियमों से बचने का आसान रास्ता निकालने की कोशिश में जुट गए हैं। बुच ने यह जानकारी मनीकंट्रोल के एक सवाल के जबाव में दी थी, जिसमें उनसे पूछा गया था कि मार्केट रेगुलेटर अनरजिस्टर्ड इनवेस्टमेंट एडवायजर्स पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठा रहा है।