Get App

पहले कारोबारी दिन एक एक्सपर्ट ने 5% रिटर्न कमाया, आज सभी ने इन स्टॉक्स पर लगाया दांव

Tata Elxsi पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 6300 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 6175 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने पर 6500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। वहीं Kajaria Ceramics पर Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री 1123 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 12:18 PM
पहले कारोबारी दिन एक एक्सपर्ट ने 5% रिटर्न कमाया, आज सभी ने इन स्टॉक्स पर लगाया दांव
Max Financial पर Sharekhan के जतिन गेडिया 629 रुपये के लेवल पर 668 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मुकाबले के लिए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Sharekhan के जतिन गेडिया मौजूद हैं। जतिन पहली बार खेल में शामिल हो रहै हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की प्रशांत सावंत की टॉप कॉल Aarti Drugs रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की अरुण कुमार मंत्री की टॉप कॉल Welspun Corp रही जिसने 3% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की जतिन गेडिया की टॉप कॉल Nocil रही जिसने 2.6% का रिटर्न दिया।

KHILADI DAY- 1 RETURN

पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रशांत सावंत के सुझाये स्टॉक्स ने 1.6% का रिटर्न दिया

पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 5% का रिटर्न दिया

पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर जतिन गेडिया के सुझाये स्टॉक्स ने 1.8% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें