सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में नया हफ्ता और 3 नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मुकाबले के लिए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Sharekhan के जतिन गेडिया मौजूद हैं। जतिन पहली बार खेल में शामिल हो रहै हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की प्रशांत सावंत की टॉप कॉल Aarti Drugs रही जिसने 2% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की अरुण कुमार मंत्री की टॉप कॉल Welspun Corp रही जिसने 3% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की जतिन गेडिया की टॉप कॉल Nocil रही जिसने 2.6% का रिटर्न दिया।