Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ फर्स्टसोर्स ,डेल्हीवरी, हीरोमोटो कॉर्प, एसबीआई लाइफ के शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

Stock Market : अनुज सिंघल ने कहा कि तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे रहे। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 8.3 फीसदी चढ़ा जबकि सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। CC रेवेन्यू गाइडेंस 19.5-20.5% से बढ़ाकर 21.8%-22.3% किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 11:11 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ फर्स्टसोर्स ,डेल्हीवरी, हीरोमोटो कॉर्प, एसबीआई लाइफ के शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
अनुज सिघल ने आगे कहा कि SBI LIFE रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 50 WMA के सपोर्ट पर खरीदारी रही

बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा फिसलकर 23400 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी कमजोर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली देखने को मिली और दोनों इंडेक्स 1 से 1.5 परसेंट फिसले। डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 7% उछला। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में Delhivery (RED)

अनुज सिंघल ने कहा कि Q3 नतीजे ऑपरेशनली कमजोर रहा। जबकि EBITDA 6.2% घटकर 102 करोड़ रुपये पर रही जबकि मार्जिन 4.3% पर रहा। वहीं 3 साल का प्रॉफिट CAGR -2.54% पर रहा ।

फोकस में फर्स्टसोर्स (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें