सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने 'सामान्य परिस्थिति' में ही वॉकहार्ट की सहयोगी इकाई को प्रॉपर्टी किराए पर दिया था और इससे हासिल इनकम का बाकायदा ऐलान कर इस पर टैक्स का भुगतान भी किया गया था। बुच दंपति ने 13 सितंबर को निजी तौर पर बयान जारी कर कहा कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) को इस सिलसिले में सभी डिस्क्लोजर दे दिए गए थे और सेबी चेयरपर्सन ने वॉकहार्ट से जुड़ी किसी भी फाइल या केस में दखल नहीं दिया।