Block Deal: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) में अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर ली है। यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए होगा और इसकी कुल वैल्यू करीब 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। यह हिस्सेदारी 'फ्लिपकार्ट इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड' के पास है और इस डील के लिए गोल्डमैन सैक्स को ब्रोकर के रूप में नियुक्त किया गया है।