Get App

अडानी ग्रुप मामले में FM ने कहा - SBI और LIC का अडानी ग्रुप में लिमिट एक्सपोजर, दोनों ने जारी किया विस्तृत बयान

अडानी ग्रुप के मामले में वित्त मंत्री ने कहा कि इस बारे में एलआईसी और एसबीआई का विस्तृत बयान आया है। दोनों कंपनियों ने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में अपने एक्सपोजर के बारे में बताया है। जिसके अनुसार एलआईसी और एसबीआई का अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में सीमित एक्सपोजर हैं। दोनों कंपनियों का कहना है कि जो भी निवेश था उससे उनकी कंपनियों या बैंक को फायदा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2023 पर 4:16 PM
अडानी ग्रुप मामले में FM ने कहा - SBI और LIC का अडानी ग्रुप में लिमिट एक्सपोजर, दोनों ने जारी किया विस्तृत बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मार्केट रेगुलेटर्स बहुत अच्छी तरह से काम कर रहे हैं। बजट के कुछ और दिनों बाद बाजार फिर से संभलता हुआ नजर आयेगा

अडानी ग्रुप के शेयरों में मचे कोहराम के बारे में वित्त मंत्री की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में SBI और LIC ने अपने बयान जारी किये हैं। इसके मुताबिक SBI और LIC का अडानी ग्रुप में एक्सपोजर लिमिट में रहा है। उन्होंने इस मौके पर मार्केट रेगुलेटर्स की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि गवर्नेंस को लेकर रेगुलेटर्स काफी सख्त हैं। रेगुलेटर्स ने बाजार को मजबूत बनाए रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी से बात करते हुए ऐसा कहा। निर्मला सीतारमण का बजट पेश होने के बाद किसी टीवी चैनल को दिया गया ये पहला इंटरव्यू है।

वित्त मंत्री ने अडानी ग्रुप के मामले में आगे कहा कि इस बारे में एलआईसी और एसबीआई की तरफ से विस्तृत बयान आया है। इसमें उन्होंने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में अपने एक्सपोजर के बारे में जानकारी सबके सामने रखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में आई खबरों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार एलआईसी और एसबीआई का अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में सीमित निवेश है।

FM Exclusive Interview: वित्त मंत्री ने कहा बजट से पहले हर सेक्टर को लोगों से बात की, सबके सुझावों पर हुआ विचार

एलआईसी और एसबीआई के टॉप लेवल के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इसमें सीमित निवेश किया था। एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) के उच्चाधिकारियों का ये भी कहना है कि इस ग्रुप में मचे हुए कोहराम का उन पर कोई असर नहीं होगा। उनका निवेश इसमें सीमित था और जो भी निवेश था उससे उनकी कंपनियों या बैंक को फायदा ही हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें