FMCG शेयर आज दबाव में नजर आए। इसकी एक वजह पाम आयल के भाव में तेजी भी रही। पाम में उछाल के क्या कारण है। इस पर सीएनबीसी-आवाज़ की सहयोगी मनीषा गुप्ता ने कहा कि देश मेंखाने के तेल के दाम बढ़ सकते हैं। इंडस्ट्री ने 1 लाख मीट्रिक टन पाम ऑयल की डिलीवरी रद्द कर दी है। ड्यूटी बढ़ने और दाम चढ़ने से पाम ऑयल का इंपोर्ट महंगा हुआ है। कई रिफाइनर्स ने पाम ऑयल की डिलीवरी कैंसिल की है। रिफाइनर्स ने अक्टूबर-दिसंबर की डिलीवरी कैंसिल की है। सरकार की ड्यूटी बढ़ने के बाद डिलीवरी कैंसिल की गई है। कीमतों में तेजी के कारण डिलीवरी कैंसिल की गई है।