F&O Manual : निफ्टी अब तक अपने 15 सितंबर के हाई 20222 से 1300 अंक टूट चुका। आज 26 अक्टूबर को वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में बिकवाली तेज हो गई है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली और मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के चलते भारी दबाव में आ गए है। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि अभी गिरावट का ये दौर खत्म नहीं हुआ है। ट्रेडर्स की राय है कि आज अभी बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है।