Get App

F&O एक्सपारी के दिन कल बाजार की कैसी रहेगी चाल? किन शेयरों पर लगाएं दांव? एक्सपर्ट से जानिए

बैंक निफ्टी 35,000 के अहम मनोवैज्ञानिक लेवल पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 16,400-16,200 के स्तर पर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2022 पर 6:42 PM
F&O एक्सपारी के दिन कल बाजार की कैसी रहेगी चाल? किन शेयरों पर लगाएं दांव? एक्सपर्ट से जानिए
निफ्टी 200 दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है

भारतीय शेयर बाजारों को आज दोहरी मार झेलनी पड़ी। भू-राजनीतिक तनाव जहां बाजार के सेंटीमेंट के लिए बड़ी बाधा बना हुआ है। वहीं कच्चे तेल की कीमतें भी बुधवार को 110 डॉलर प्रति बैरल के पार चले के कारण बजार में जोखिम बढ़ता हुआ दिखा। स्वास्तिका इनवेस्टमेंट के संतोष मीणा ने लाइवमिंट में लिखे एक आर्टिकल में बताया कि बेंचमार्क इंडेक्स की तरफ देखें तो, बुधवार को बाजार काफी कमजोर दिखा रहा था। हालांकि व्यापक बाजार यानी मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हुई है।

संतोष मीणा ने बताया कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के चलते कमोडिटी शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। वहीं लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में भी निचले स्तर पर खरीदारी दिखी। फिलहाल, रूस-यूक्रेन संकट से जुड़ी खबरें और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बाजार में अस्थिरता के प्रमुख कारक हैं।

उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से, निफ्टी (Nifty) के 200 दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे जाने के चलते बाजार का टेक्सचर कमजोर हो गया है। हालांकि, निफ्टी 16400-16200 जोन में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बाजार में बुल का आत्मविश्वास तभी बढ़ेगा, जब यह 17100 के स्तर से ऊपर जाएगा। वहीं अगर निफ्टी 16200 से नीचे फिसलता है तो 15900 अगला अहम सपोर्ट लेवल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें