F&O Manual: कल 08 जून को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। आरबीआई की नीति बैठक के फैसलों के दिन ऐसा होना स्वाभाविक था। कल के कारोबारी सत्र में बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन दिन आगे बढ़ने के साथ सभी सेक्टरो में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। जिसके चलते दिन की सारी बढ़त गायब हो गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। कल के कारोबार में निफ्टी 91.85 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 18634.55 पर बंद हुआ।