Get App

F&O Manual: 43700 के नीचे फिसलने पर बैंक निफ्टी में आएगी और गिरावट

F&O Manual: आरबीआई की पॉलीसी के बाद, बैंक निफ्टी इंडेक्स में 44500 के आसपास लगातार बिक्री दबाव देखने को मिला। बैंक निफ्टी के लिए इस समय 43700 पर सपोर्ट दिख रहा है। यह स्तर काफी अहम है क्योंकि बैंक निफ्टी के इसके नीचे जाने पर बाजार में बिकवाली का दबाव और तेज हो सकता है। एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि बैंक निफ्टी एक दायरे में फंसा दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 7:27 AM
F&O Manual: 43700 के नीचे फिसलने पर बैंक निफ्टी में आएगी और गिरावट
एस्ट्रल में ओपन इंटरेस्ट में 17 फीसदी की बढ़त के साथ एक लंबा बिल्डअप देखने को मिला। लॉन्ग बिल्ड-अप एक तेजी का संकेत है

F&O Manual: कल 08 जून को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। आरबीआई की नीति बैठक के फैसलों के दिन ऐसा होना स्वाभाविक था। कल के कारोबारी सत्र में बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन दिन आगे बढ़ने के साथ सभी सेक्टरो में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। जिसके चलते दिन की सारी बढ़त गायब हो गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। कल के कारोबार में निफ्टी 91.85 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 18634.55 पर बंद हुआ।

15 जून की एक्सपायरी के लिए, 18700 के स्तर के आसपास वर्चस्व हासिल करने की लड़ाई जारी है। इस स्तर काफी पुट राइटिंग के साथ भारी कॉल राइटिंग भी देखी गई है। ये इस स्तर पर स्ट्रैडल ट्रेडों की भारी मात्रा का संकेत है। बता दें कि स्ट्रैडल एक न्यूट्रल रणनीति होती है। हालांकि 18750 और 18800 के बाद के स्ट्राइक पर भी रजिस्टेंस मौजूद हैं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार धीरे-धीरे उच्च स्तर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ बैंकिंग पैक की कमजोरी बाजार की गति को रोक रही है। ऐसे में ट्रे़ड मैनेजमेंट पर फोकस बनाए रखते हुए बाजार में खरीदारी करने की सलाह होगी।

 बैंक निफ्टी के लिए  43700 पर सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें