F&O Manual : 25 सितंबर को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारत के बेंचमार्क इंडेक्स लाल रंग में खुले। ऑटो, बैंकिंग, मेटल और रियल्टी जैसे सेक्टरों में कुछ खरीदारी देखी गई। हालांकि सुबह के कारोबार में कैपिटल गुड्स, आईटी और पावर में बिकवाली का दबाव स्पष्ट था। फिलहाल 1.30 बजे के आसपास तक बाजार में अच्छी रिकवरी आ गई है। फिलहाल निफ्टी 40.15 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 19714.40 पर और सेंसेक्स 178.08 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 66187.23 पर दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 44867.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।